बदहाल हताश बुनकर सौंपेंगे कारखाने की ताली और बेनामी की कॉपी
वाराणसी | वस्त्र बुनकर संघ द्वारा 49 वें दिन भी बुनकरों की समस्याओं का समाधान ना होने पर आज बुनकर हताश होकर कारखाना बंद करने की नियत से कारखाने की ताली और कारखाने की बेनामी की कॉपी जिला प्रशासन को सौंपने के लिए जिला मुख्यालय के शास्त्री घाट पर इकट्ठा हुए और अपने भाग्य को कोसते हुए अध्यक्ष राकेश कांत राय ने कहा कि जिन बुनकरों से प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि 15 दिन के भीतर बढ़िया फ्लैट रेट दे देंगे हम बुनकर फ्लाइट रेट में दो तीन गुना उचित मूल्य वृद्धि के लिए भी तैयार थे इसके लिए हम बुनकरों ने प्रधानमंत्री जी को मुख्यमंत्री जी हथकरघा वस्त्र उद्योग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी को व्यक्तिगत रुप से हजारों ईमेल पत्र व ट्विटर के जरिए याद दिलाते रहे परंतु बुनकरो से 15 दिन के भीतर किया गया वादा नहीं निभायाl
जुलाई से अक्टूबर तक का 3 महीने बीतने को हो गए हैं परंतु 3 महीने का भारी बिल चुकाना बुनकरों के लिए मुश्किल सा हो गया है कोरोना के चलते 7 महीने से पावर लूम मशीन ए बंद है लेकिन 49 दिनों तक सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिला है उनके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया गया जो काफी कष्टकारी है बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बड़े बेल आउट पैकेज दिए जाते हैं लेकिन हम कुटीर उद्योग के तहत आने वाले बुनकरों को बर्बाद करने के लिए लावारिस छोड़ दिया गया है आज वाराणसी के आवाहन पर इकट्ठा हुए हैं और सरकार द्वारा फ्लैट रेट की बहाली की मांग की