जौनपुर : शीतला चौकियां धाम में नवरात्र के पहले दिन दर्शन करने उमड़े भक्त
जौनपुर |जिले में स्थित चौकिया धाम मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने उमड़े। कोरोना कॉल में प्रशासन द्वारा मंदिर में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क अनिवार्य कर दिया गया था| प्रशासन ने मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित कर दी थी, जिससे लोग कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन कर सकें।
दर्शन करने आए भक्तों ने माता से कोरोना से निजाद एवं कोरोनावायरस वैक्सीन जल्द बनने की माता से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया. वही मंदिर के पुजारी क्षमा प्रसाद ने बताया कि पूर्वांचल की सबसे पूजनीय देवी माता शीतला चौकिया धाम है| इनका सबसे पहले पूजन अर्चन चौकी रख देवचंद माली ने किया था जिसके बाद लोगों ने समय-समय पर मंदिर का निर्माण कराया|
शीतला चौकिया माता का दर्शन कर विंध्याचल माता का दर्शन किया जाता है मां का दर्शन कर लो अपनी मनमा दे मुरादे पाते हैं आज नवरात्र के पहले दिन 50,000 से ज्यादा लोगों ने दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया