फिल्म एक्टर नाना पाटेकर ने अपने ही फैंस को मारा थप्पड़,पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एफ आई आर की मांग की,
आजाद अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर द्वारा पुलिस कमिश्नर वाराणसी को नाना पाटेकर मामले में भेजी गई शिकायत की प्रति👇
सेवा में
पुलिस कमिश्नर
वाराणसीविषय— फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा कल 14 नवंबर 2023 मंगलवार को जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाने और क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन मरोड़ने के संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने विषयक
महोदय
मैं आपके समक्ष यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक यूट्यूब लिंक प्रस्तुत कर रहा हूं जो इंटरनेट पर तमाम न्यूज़ चैनलों, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया आदि पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो के संबंध में है—
दी गई जानकारी के अनुसार इस वीडियो में शूट किया गया घटनाक्रम फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा कल 14 नवंबर 2023 मंगलवार को जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाने और क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन मरोड़ने के संबंध में है,
यह स्पष्ट रूप से एक आपराधिक कृत्य है. इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है. अतः अनुरोध है कि कृपया इस घटना की सामाजिक रूप से अतीव गंभीरता को देखते हुए इसके संबंध में उक्त वीडियो और मेरे द्वारा प्रस्तुत तथ्यों का संज्ञान लेते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर अग्रेतर कार्रवाई करने की कृपा करें.
अमिताभ ठाकुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
आजाद अधिकार सेना
9415534526दिनांक 15 नवंबर 2023
प्रतिलिपि — डीजीपी यूपी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को कृपया आवश्यक कार्यवाही हेतु