पुलिस वालों को रायता न देना ढाबे वालों को पड़ गया महंगा, ढाबा मालिक सहित कई अन्य लोगों को पीटा,
वीडियो वायरल होने पर चौकी प्रभारी व दरोगा हुए लाइन हाजिर,
जब रक्षक ही भक्षक बन बैठे तो समाज का उत्थान होना बाधक हो जाता है ऐसा ही एक मामला ग्वालियर मे देखने को मिला जहां ढाबे मे रायता नहीं मिलने पर पुलिस वालों ने घंटो बवाल किया थानाप्रभारी को सूचना मिलने पर उन्होंने ने भी अपना हाथ खड़े कर दिए,
मलपुरा में ग्वालियर हाईवे स्थित न्यू प्रिंस ढाबा रविवार रात को कुछ पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए आए उन्हें खाने के साथ रायता नहीं मिला इसपर वे आग बबूला हो गए चौकी प्रभारी ने अपने साथी दरोगा के साथ ढाबा कर्मचारी और ग्राहकों के साथ अभद्रता की बाहर खड़े बस चालक सहित कुछ लोगों को पीट भी दिया खाना खाने के लिए आए ग्राहकों को भी फटकार के भगा दिया हंगामा बढ़ता देख ढाबा मालिक ने स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी दी लेकिन उन्होंने भी गंभीरता नहीं दिखाई। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी ककुआ अमन सिंह गंगवार व दरोगा नीटू सिंह को लाइन हाजिर किया गया,रायता के चक्कर में फैला रायता
ढाबा मालिक मनमोहन गोयल ने बताया मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे ककुआ चौकी इंचार्ज अमन सिंह, एसआई नीटू सिंह निजी गाड़ी से अपने 4-5 लोगों के साथ ढाबे में खाना खाने के लिए आए थे, खाना ऑर्डर किया। रायता खत्म होने की वजह से वेटर ने रायता नहीं परोसा। इसपर पुलिसकर्मी बिगड़ गए वेटर के साथ अभद्रता शुरू कर दी। काउंटर पर पैसे फेंकते हुए ढाबा बंद कराने की धमकी दे दी। इसके बाद बाहर खड़े बस चालक और अन्य लोगों को पीट दिया,
दोबारा किया हंगामा
ढाबा मालिक ने बताया, चौकी प्रभारी ने अपनी सरकारी गाड़ी को बुलाकर बस चालक जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। सब भागने लगे। मामला बढ़ता देख उन्होंने एसओ मलपुरा ईश्वर सिंह को फोन कर जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। पुलिस कर्मी हंगामा करके चले गए। रात में चौकी इंचार्ज अपनी सरकारी गाड़ी से वापस लौटकर आ गए। उस वक्त भी वहां पर कुछ ग्राहक मौजूद थे उन्हें भगा दिया इस दौरान हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,