अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी पहुंच अगवानी की,
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में भी तैयारियों को लेकर हलचल तेज नजर आ रही है। इस बीच गुरुवार यानी 22 फरवरी को PM मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उनकी अगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थें। इस दौरान वहां यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। इसके बाद PM के साथ वो लोग एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर PM मोदी के साथ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल का जबरदस्त स्वागत किया। जानकारी के अनुसार वो यहां पर कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान PM संत रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे। जहाँ पर वो रविदास की सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण करेंगे।
अगले दिन PM मोदी BHU और सीरगोवर्धन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 18 घंटे में 60 किमी से ज्यादा सड़क मार्ग की यात्रा करेंगे। वो, 22 फरवरी को एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दिन PM मोदी BHU और सीरगोवर्धन के कार्यक्रम में भी सड़क मार्ग से ही जाएंगे। साथ ही करखियांव जनसभा स्थल तक जाने के लिए वो हवाई मार्ग और सड़क मार्ग, दोनों का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान वो सेना के हेलीकॉप्टर से BHU हेलीपैड से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से करखियांव के लिए रवाना होंगे।
करखियाव में अमूल प्लांट का करेंगे शुभारम्भ
अपने तीसरे और अंतिम पड़ाव करखियाव में वो अमूल प्लांट का शुभारम्भ करेंगे। इस प्लांट सेकरखियाव में अमूल प्लांट का करेंगे शुभारम्भ
करखियाव में वो अमूल प्लांट का शुभारम्भ करेंगे इस प्लांट से पूर्वांचल के 12-14 जनपदों के किसान सीधे लाभान्वित होंगे। इस प्लांट के लोकार्पण के बाद प्लांट के बगल में ही वो जनसभा में एक लाख से ज्यादा किसान और भाजपा कार्यकर्ता से भी संवाद करेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी लगभग 14 हजार करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पूर्वांचल के 12-14 जनपदों के किसान सीधे लाभान्वित होंगे। इस प्लांट के लोकार्पण के बाद प्लांट के बगल में ही वो जनसभा में एक लाख से ज्यादा किसान और भाजपा कार्यकर्ता से भी संवाद करेंगे। गौरतलब है कि वाराणसी में पीएम मोदी लगभग 14 हजार करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे,