ज्यादातर क्लाइंट वकीलों की मूर्खता की वजह से जेल जा रहें हैं-जस्टिस विवेक अग्रवाल
पति और पत्नी के आपसी विवाद सम्बंधित केस के मद्देनज़र सुनवाई कर रहे जस्टिस विवेक अग्रवाल ने पति की तरफ से पैरवी कर रहे वकील से बोला वकील साहब इस केस की स्टडी कर के आएं हैं की नही ? क्या पूछा जा रहा क्या बता रहें हैं हमे लगता है की ज्यादातर क्लाइंट वकीलों की मूर्खता की वजह से जेल जा रहें हैं बार काउन्सिल का कोई नियंत्रण अपने वकीलों पर नही रह गया है सिर्फ रजिस्ट्रेशन का पैसा लेना भर ही जिम्मेदारी है,