खंड स्नातक शिक्षक चुनाव की सभी तैयारियां हुई पूरी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल
वाराणसी
खंड स्नातक खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव एक दिसंबर 2020 को होगा, मतदान के पश्चात शील्ड बैलेट बाक्स व अन्य अभिलेख वाराणसी पहाड़िया मंडी स्थित दुकानों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी, ये सभी बातें वाराणसी के कमिश्नर रिटर्निंग ऑफिसर वाराणसी खंड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दीपक अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी खंड स्नातक खंड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिसंबर 2020 को मतदान के पश्चात शील्ड बैलेट बॉक्स व अन्य अभिलेख वाराणसी पहाड़िया मंडी स्थित दुकानों में बनाएं गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी समस्त शील्ड बैलेट बॉक्स व अभिलेख जमा होने के पश्चात स्ट्रांग रूम रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवम प्रेक्षक द्वारा शील्ड कराए जाएंगे 3 दिसंबर 2020 को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होने के समय स्ट्रांग रूम को उन्ही लोगों द्वारा खोल कर निकाला जाएगा जिन लोगों द्वारा शील्ड कर रखा गया था, उन्होंने बताया कि इन दोनों कार्यवाहियों के समय उक्त निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशी अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर उपस्थित रहकर कार्यवाही देख सकते हैं तथा अपने शील्ड भी लगा सकते हैं,