सपा एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जीत का परचम लहराया,
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सपा के एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने जीत का लहराया परचम, भाजपाइयों को लगा झटका,
वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी में सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा की लगभग 3850 मतों से हुई जीत, भाजपाइयों को लगा झटका, 7 सात विधायक व मेयर सहित लगभग दर्जनों भाजपा पार्षदों के रहते हुए सपा खंड स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने जीत कर अपना लोहा मनवाया, समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और सर्वे सर्वा अखिलेश यादव ने वाराणसी में एमएलसी स्नातक खंड चुनाव के लिए आशुतोष सिन्हा पर भरोसा जताया, जिसका परिणाम आशुतोष सिन्हा ने अपने मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जीत का तोहफा दिया,
21 राउंड की हुई मतगणना के बाद सपा के आशुतोष सिन्हा को मिले 26535 वोट तो निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 वोट मिले, लगभग 3850 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल किया,
वाराणसी में एक कैबिनेट मंत्री एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री एक राज्य मंत्री लगभग चार दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सात विधायक दर्जनों पार्षद एक मेयर 3 एमएलसी 9 जिला पंचायत सदस्य और उसके अलावा भाजपा का मजबूत संगठन भी एमएलसी का चुनाव जीतने में कामयाब नहीं रहा, आठों जिलों में लगभग 3 दर्जन विधायक 6 लोकसभा सदस्यऔर एक दर्जन मंत्री होने के बावजूद भाजपा वाराणसी मे चुनाव हारी,