नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन कार्यशाला गोष्ठी का हुआ आयोजन,
नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन दिनांक 10 दिसंबर 2020 को नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज सभागार में आहूत किया गया उक्त कार्यशाला नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के सप्ताह व्यापी आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत संपन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित फायर स्टेशन ऑफिसर योगेंद्र चौरसिया ने अग्निशमन उपायों को विस्तार पूर्वक बताया.
उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ने नागरिक सुरक्षा के इतिहास एवं आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बतलाया कि प्रशिक्षण प्रत्येक स्वयंसेवक के लिए अत्यावश्यक है जिससे प्राथमिक स्तर पर बड़ी घटना को तत्काल नियंत्रित किया जा सकता है जैसे भीषण अग्निकांड, सड़क दुर्घटना में तत्काल प्रथमोपचार देना इत्यादि आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशेष सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई,
कोविड-19 में अग्निशमन विभाग वाराणसी द्वारा किए गए अच्छे कार्य के दृष्टिगत नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अग्निशमन अधिकारी योगेंद्र चौरसिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक शारदा सिंह, योगेश श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, कन्हैया लाल यादव, वी वी सुंदर शास्त्री, मंगल, सरिता त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे,