धर्मार्थ कार्य विभाग का मुख्यालय बनेगा काशी, बनारस में प्रदेश स्तर का पहला निदेशालय होगा,
धर्मार्थ कार्य विभाग का मुख्यालय बनेगा बनारस में,
वाराणसी में यह प्रदेश स्तर का पहला निदेशालय होगा,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ में हुए मंत्री परिषद की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार धर्मार्थ कार्य विभाग का मुख्यालय (निदेशालय) बनारस में बनेगा। प्रदेश स्तर का बनारस में बनाने वाला यह पहला निदेशालय होगा,
उक्त की जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 1985 में धर्मार्थ कार्य विभाग बनाया गया, लेकिन इसका निदेशालय अभी तक नहीं बनाया गया तथा लोग इस विभाग को उपेक्षा की दृष्टि से देखते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ में हुए मंत्री परिषद की बैठक में धर्मार्थ कार्य विभाग का निदेशालय (मुख्यालय) बनारस में बनाए जाने का निर्णय लिया गया हैं, उन्होंने बताया कि बनारस में धर्मार्थ कार्य विभाग का मुख्यालय बनने से धर्म स्थलों, मंदिरों एवं मठों की गतिविधि जुड़ेगा और इनके सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं परियोजनाओं के संचालन में गति मिलेगा,