वकीलों ने चुनावी मुद्दा बनाया बनारस क्लब पुस्तकालय स्थल को,अध्यक्ष प्रत्याशी नित्यानंद राय ने बनारस क्लब पुस्तकालय को जीत के बाद कचहरी मे विलय करने का किया दावा,
चुनावी मुद्दा बना बनारस क्लब का पुस्तकालय स्थल, वकीलों ने बनारस क्लब को कचहरी में बार चुनाव मे उठाया बनारस क्लब का मुद्दा,
बनारस क्लब के अवैध निर्माण के बाबत विधान परिषद समिति के सुनवाई के दौरान ही बार चुनाव मे बनारस कचहरी के विस्तार का मुद्दा गर्माया,
रामनगर लार्यस एसोसिएशन के तत्वाधान मे रामनगर पंचवटी के मैदान मे अधिवक्ताओ का परिचय सामारोह व क्वालिफाइंग स्पीच आयोजित हुआ, क्वालिफाइंग स्पीच मे बनारस बार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नित्यानन्द राय ने ऐलान किया कि चुनाव जीतते ही वो सङक से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बनारस कचहरी के विस्तार करने की लड़ाई लड़ेंगे, बनारस क्लब के पब्लिक लाइब्रेरी और रोड की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जायेगा, भाषण के दौरान बनारस क्लब के मुद्दे पर अधिवक्ताओ ने जोरदार ताली बजाकर क्लब के अवैध कब्जा हटाने के मुद्दे पर बाढ़ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी नित्यानन्द राय की बात का समर्थन किया, वही अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी अवधेश सिंह ने कचहरी मे व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, रामप्रवेश सिंह ने कचहरी से दलाली समाप्त करने की बात कही, पन्द्रह तारिख को विधान परिषद मे बनारस क्लब की सुनवाई होगी,