मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन से पहले फाइनल ड्राई रन का लिया जायजा,
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में फाइनल ड्राई रन का लिया जायजा,
उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीन आने के बाद तीसरी बार ड्राई रन करने वाला पहला प्रदेश बना,
कोरोना वैक्सीनेशन से पहले आज उत्तर प्रदेश में फाइनल ड्राई रन हो रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी देख रेख खुद कर रहे हैं, सोमवार को वे अचानक हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे और ड्राई रन का जायजा लिया,
आज तीसरी बार ड्राई रन करने वाला यू पी पहला राज्य है, इससे पहले दो जनवरी को लखनऊ और फिर पांच जनवरी को प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण का ट्रायल किया जा चुका है, इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 1500 टीकाकरण केंद्र और तीन हजार बूथ बनाए गए हैं, योगी ने टीम-11 की बैठक में कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरु होगा, आज शाम वे प्रधानमंत्री के साथ होने वाली वर्चुअल मीटिंग में भी शामिल होंगे,