कोरोना वारियर्स को दूसरे दिन भी निराशा लगी हाथ, जिलाधिकारी से नहीं हो पाई मुलाकात,
ज़िलाधिकारी कार्यालय पर कोरोना वॉरियर्स को लगी लगातार दूसरे दिन भी निराशा, नही हुई ज़िलाधिकारी से मुलाकात,
जिलाधिकारी कार्यालय पर कोरोनावरियर्स को दूसरे दिन भी निराशा हाथ आई अपनी समस्या को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे कोरोनावरियर्सो की जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात नहीं हो पाई अपने साथ हुए कृत्य से कोरोना वॉरियर्स आज परेशान हैं वाराणसी कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वाराणसी परिक्षेत्र में संविदा के पद पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन एवं लैब असिस्टेंट को बिना किसी शासनादेश के05.01.21 मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समुहिक रुप से उन्हें सेवा से निष्कासित कर दिया गय़ा l जो खेद दायक और संवेदनशील प्रक्रिया है जैसे सभी संविदा कर्मी बेरोजगार हो गए हैं और उनकी जीवन पर संकट आन पड़ा हैl कोरोना महामारी के दौरान हम सभी कर्मियों ने अपनी सेवा दी और संकट की घड़ी में डट कर सरकार और लोगों का साथ दियाl लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्य से हम बहुत निराश है हमारे जीने का आधार यह नौकरी थी ज़िसे कि हमसे छीन लिया गया है