वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों के साथ की बैठक,
एसएसपी अमित पाठक शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए मातहतों के साथ की बैठक,
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ यातायात लाईन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये,
1. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा नये/पुराने विवादों का भलीभाँति परिशीलन कर गम्भीरता पूर्वक उनका निस्तारण कराते हुए सतर्क दृष्टि बनायें रखें,
2. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें तथा चौराहों को खाली रखना सुनिश्चित करें,
3. बिना नम्बर चलाये जा रहे वाहनों/काली फिल्म तथा बुलेट मोटरसाईकिल में अनधिकृत रूप से तेज आवाज वाले साइलेन्सर के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें।
4. कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
5. थानों के मालखानों में रखे हुए मालों का अभियान चलाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें,