कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लहरतारा नई बस्ती संपर्क मार्ग मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास,
वाराणसी
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने लहरतारा नई बस्ती संपर्क मार्ग विशेष मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास,
वाराणसी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली लगभग 0.700 किलोमीटर लहरतारा नई बस्ती (दलित बस्ती) संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास आज दिनांक 28 जनवरी को विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया। जिसकी लागत लगभग 44.71 लाख रुपए है। बता दें विधायक सौरभ श्रीवास्तव का यह इस हफ्ते का तीसरा शिलान्यास है। जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आदरणीय मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में काशी का उद्धार हो रहा है। साथ ही विधायक ने उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के प्रति विशेष रूप से आभार जताया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। शिलान्यास के पश्चात विधायक ने वहां के स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया। विधायक ने कार्यक्रम का पूजन श्री विजय प्रधान से करवाया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, सुषमा सरोज, अमित सिंह चिंटू, गोविंद दास शास्त्री, आशीष सरोज, वेदप्रकाश मिश्रा, रोहित पांडे, चुन्नीलाल पांडे, पंकज सिंह, प्रेम पटेल, संतोष पटवा, के.के. राय, रामबाबू शर्मा, संदीप यादव, जितेंद्र सरोज, कमलेश सरोज व अन्य क्षेत्रीय जनता शिलान्यास में उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कैंट मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल ने किया।