सारनाथ थानांतर्गत फिरौती के लिए नौ वर्षीय बालक की अपहरणकर्ता ने की हत्या,
सारनाथ थाना अंतर्गत नौ वर्षीय बालक की फिरौती के लिए हत्यारोंोोंोंोोोंोोंोंोोंोोंोंोोोंोोंोंोंोोंोंोोोंोोंोंोोंोोंोंोोों ने किया हत्या,
सूचना पाकर वाराणसी के पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी घटनास्थल पहुंच जानकारी ली,
थाना सारनाथ अंतर्गत पैगंबरपुर का निवासी मंजे कुमार का पुत्र नौ वर्षीय बालक विशाल कुमार को 29 जनवरी शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब सारनाथ क्षेत्र के वैष्णो नगर कॉलोनी से किसी अज्ञात के द्वारा अपहरण कर लिया गया,
जिसके बाद अपहरणकर्ता ने पचास हजार की फिरौती नही मिलने पर हत्या करने की धमकी के बाद घटना को दिया अंजाम,जिसके बाद विशाल के घर पर एक फिरौती के लिए पत्र लिखकर फेंक दिया गया, जिसमें लिखा
एक, घंटे के अंदर 50000, दे दो वरना इस को मौत के घाट उतार देंगे,जिसकी सूचना सारनाथ थानाध्यक्ष के साथ पुरानापुल चौकी प्रभारी को दिया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं हो सकी,
फिलहाल पुरानापुल चौकी प्रभारी के द्वारा क्षेत्र मे कैमरे के माध्यम से सी सी टी वी फुटेज को खंगाला जा रहा था और पुलिस के द्वारा वीडियो को इकट्ठा किया जा रहा था.
वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी सारनाथ के पास फिरौती वाला पत्र मौजूद है,
बच्चे की लापता होने के चौथे दिन आज सारनाथ क्षेत्र के पैगंबरपुर स्थित बी एस कान्वेंट स्कूल के पीछे हत्या कर फेंकी गई लाश,