न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण के मध्य हुए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में न्यायिक अधिकारीगण की टीम ने मारी बाजी,
न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्ता गण के मध्य हुए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच मे न्यायिक अधिकारी गण की टीम ने मारी बाजी,
उदय प्रताप कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर सुबह दस बजे माननीय न्यायमूर्ति श्री उमेश चंद्र शर्मा जी ने अपना हुनर दिखाते हुए लगातार दो बाल पर चौका लगा मैच का उद्घाटन किया,
जिसमें माननीय प्रभारी जिला जज श्री पी के सिंह व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारी गणों ने सर्वप्रथम टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, कप्तान श्री अनुरोध मिश्रा के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारी गणों ने 20 ओवर में 153 रन का विशाल स्कोर दो गेंद शेष रहते सभी विकेट खोकर बनाए तथा अधिवक्तागण के कप्तान शैलेन्द्र सिंह सरदार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने 129 रन बनाये सभी विकेट के नुकसान पर,
जिसमें न्यायिक अधिकारी गणों ने 24 रन से विजय हासिल की, मैन ऑफ द मैच श्री आलोक सिंह एडीजे तथा बेस्ट बॉलर सरफराज अहमद सिविल जज व बेस्ट बैट्समैन श्री अंबरीश सिविल जज रहे, अधिवक्ताओं की ओर से अशोक यादव बेस्ट प्लेयर के रूप में रहे कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता तथा मैच का आयोजन संजय सिंह के द्वारा किया गया जिसमें श्री शैलेंद्र सरदार वरुण सिंह सोनू सिंह संजय सिंह दाढ़ी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्ना राय व जय प्रकाश सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, मयंक मिश्रा, अन्य पूर्व पदाधिकारी गण बनारस बार- सेंट्रल बार के सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे समापन पर श्री पी के सिंह साहब प्रभारी जिला जज ने दोनों टीमों के सदस्यों को मेडल पहना कर सम्मानित किया,
उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम को कराने में कुछ समस्याएं आती हैं परंतु घबराना नहीं चाहिए कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा और उम्मीद की जाती है कि भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम प्रत्येक माह होते रहे जिसमें माननीय लोकेश राय साहब के जनपद वाराणसी से जनपद लखीमपुर खीरी जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ट्रिब्यूनल कोर्ट में हो जाने के उपलक्ष में सम्मान समारोह विदाई का भी आयोजन हुआ, मैच के अंपायर मनीष श्रीवास्तव और महेंद्र सिंह थे,