शचींद्रनाथ सान्याल की प्रतिमा लगाने की मांग हुई तेज, देशी घी के दिए जला पुण्यतिथि मनाई गई,
शचिन्द्र नाथ सान्याल की पुण्यतिथि मनाई गयी,सान्याल की प्रतिमा लगाने की मांग,जलाये देशी घी के दिये
विवेकानन्द.प्रवास स्थल अर्दली बाजार एल टी कालेज पर अधिवक्ताओ ने शचिन्द्र नाथ सान्याल की जयंती मनायी।सान्याल की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर वक्ताओ ने उनके क्रांतिकारी कारनामो को याद किया।गोधुली बेला मे आयोजित इस कार्यक्रम मे सान्याल की तस्वीर के आगे देशी घी के दिये जलाये गये।कार्यक्रम मे बनारस बार के पुर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा,पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय,विनोद पांडे भैयाजी,बनारस बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव,संजय भट्टाचार्या,कमिश्नरी बार के पुर्व महामंत्री रविशंकर त्रिपाठी,राजेश कुशवाहा,राजेश तिवारी,संजीवन यादव,आरिफ मुहम्मद सिद्दकी आदि अधिवक्ता रहे।इस मौके पर पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने सान्याल की भब्य प्रतिमा भेलुपुर चौराहे या किसी प्रमुख चौराहे पर लगाने की मांग की।