बीएचयू हॉस्टल में छिपा कर रखा गया देसी कट्टा हुआ बरामद
बीएचयू हॉस्टल में छिपा कर रखा गया देसी कट्टा हुआ बरामद
आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू सिंह ने द्वार को किया बंद
वाराणसी। बीएचयू मैं पिछले 11 फरवरी को मामूली विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। अभी यह मामला पूर्ण रूप से शांत भी नहीं हुआ था की बीएचयू के एक हॉस्टल में देसी कट्टा मिलने से बीएचयू प्रशासन व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिड़ला सी छात्रावास में बुधवार की देर शाम प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों के निरीक्षण के दौरान हॉस्टल के एक कमरे मैं छिपाकर रखे गए पिस्टल मिलने से खलबली मच गई।
सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच मारपीट की भी सूचना भी प्राप्त हुई है। बहरहाल आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू का मुख्य द्वार बंद कर दिया है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीएचयू में तनाव को देखते हुए सिंहद्वार पर भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात कर दिया गया है। बीएचयू प्रशासन व पुलिस द्वारा छात्रों को समझाने और मनाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि विश्व विद्यालय कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जिस छात्र के कमरे से बंदूक मिली है उसपर पिस्टल से हमला भी हो चुका है। फिलहाल बीएचयू में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। दरअसल प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी देर शाम तक हास्टल का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक छात्र ने ही इशारे में बताया कि कमरे में असलहा रखा है। जब सुरक्षाकर्मियों हॉस्टल के रूम में घुसना चाहें तो कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया। विरोध का परवाह न करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में रखा गया देसी कट्टा ढूंढ निकाला।