मनबढ़ युवक ने लड़की की मांग में भरा जबरजस्ती सिंदूर
मनबढ़ युवक ने लड़की की मांग में भरा जबरजस्ती सिंदूर
राहगीर व स्थाई नागरिकों ने पीटने के बाद युवक को किया पुलिस के हवाले
वाराणसी, गुरुवार 18 फरवरी। लक्सा थाना क्षेत्र में उस समय एक घटना घट गई जिससे लोग स्तब्ध रह गए। थाना लक्सा के गुरुबाग क्षेत्र का है जहाँ अपने घर से स्कूल के लिए निकली लड़की के मांग में फ़िल्मी अंदाज एक मन बड़ा युवक ने उसकी मांग में सरे राह सिंदूर भर दिया। बीच सड़क दिन दहाड़े हुई इस दुस्साहसिक हरकत से हतप्रभ लड़की के रोने चिल्लाने पर भीड़ जुटी और युवक सोनू प्रजापति जो जद्दुमंडी का हिस्ट्रीशीटर है, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना की किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को पुलिस थाने लेकर आई और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।