शिक्षक शिक्षा की भावी दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का किया गया आयोजन
शिक्षक शिक्षा की भावी दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का किया गया आयोजन
वाराणसी, गुरुवार 18 फरवरी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय, कमच्छा एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, नोएडा के साथ नई शिक्षा नीति -2020 को आधारगत रखते हुए ’’नई शिक्षा नीति-2020 के आलोक में शिक्षक शिक्षा की भावी दृष्टि’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, बिहार एवं विशिष्ठ अतिथि . केएन रघुनन्दन, संयुक्त सचिव, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, नोएडा व मुख्य वक्ता प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा, कुलपति चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
प्रो. हरिकेश सिंह ने कहा कि समाज की वर्तमान आवश्यकताओं एवं चुनौतियों की मैपिंग की आवश्यकता है तद्नुरूप व्यक्तियों में दक्षता निर्माण करना होगा। नई शिक्षा नीति 2020 इस हेतु मुख्य दस्तावेज है। रघुनन्दन ने शिक्षक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए व विद्याभारती द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। प्रो. एनके तनेजा ने शिक्षक शिक्षा के नए माॅडलः चार वर्षीय एकीकृत बीएड की आवश्यकता पर बल दिया व शिक्षा नीति में उल्लिखित शिक्षक शिक्षा संबंधी प्राविधानों के क्रियान्वयन से आमूल-चूल परिवर्तन होने का भरोसा जताया। प्रो. पीसी शुक्ला, पूर्व संकाय प्रमुख, शिक्षा संकाय विशिष्ठ अतिथि के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। द्वितीय स़त्र में 100 प्रतिभागियों को चार समूहों में बाॅटकर शिक्षक शिक्षा के विभिन्न अंगों यथा- प्रारूप, पाठ्यक्रम, प्रायोगिकी, शिक्षण शास्त्र पर समूह चर्चा की गयी एवं रिपोर्ट तैयार की गयी। समापन सत्र में चारों समूहों के अध्यक्षों ने शिक्षक शिक्षा की भावी दृष्टि (कार्ययोजना) के रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सह संरक्षक द्वय- प्रो. एसके स्वाइँ, विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं प्रो. प्रेम नारायण सिंह, पूर्व संकाय प्रमुख, आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकाय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रतिवेदनों पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए व पूर्ण प्रतिवेदन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल, वसंता काॅलेज फाॅर वूमेन,राजघाट, आर्य महिला पी. जी. कालेज, उदय प्रताप काॅलेज, धीरेन्द्र महिला काॅलेज, म.गाॅ. काशी विद्यापीठ के शिक्षा संकाय के प्रोफेसर एवं शिक्षकों ने वर्किंग ग्रुप में सक्रिय सहभागिता की। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र का संचालन आयोजन सचिव -डाॅ. विनोद कुमार सिंह एवं डाॅ. सोमू सिंह (सहायक आचार्य, शिक्षा संकाय, का.हि.वि.वि.) तथा समापन सत्र का संचालन आयोजन सचिव- डाॅ. अजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के शोध छात्रों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।