बालिका हॉकी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिका हॉकी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- वाराणसी, गुरुवार 17 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग वाराणसी द्वारा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह निदेशक महिला कल्याण विभाग वाराणसी मंडल प्रवीण कुमार त्रिपाठी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अम्बेसडर अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्र, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राम ललित सिंह, गौरी शंकर सिंह बाल संरक्षण अधिकारी, निरुपमा सिंह महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुर अकेडमी एवं हरहुआ एकेडमी के मध्य हुआ हरहुआ अकेडमी विजेता रही। सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी तथा विजयी टीम हरहुआ को 16000/ का प्रतीक चेक एवं शिवपुर टीम को 10000/ का प्रतीक चेक जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि प्रवीण त्रिपाठी द्वारा दिया गया तथा बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। उक्त अवसर पर राजघाट की बालिकाओं द्वारा दीप योग तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम ओरी चिरैया पर समूह नृत्य का प्रदर्शन किया।
- मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह एवं उप निदेशक महिला कल्याण प्रवीण त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच का शुभारंभ किया। एक घंटे के रोमांचक मैच के उपरांत हरहुआ की टीम ने शानदार विजय हासिल की। इस अवसर पर प्रवीण त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यद्यपि खेल के रूप में एक टीम विजेता तथा दूसरी उपविजेता रही किंतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश प्रसारित करने के दृष्टिकोण से दोनों ही टीमें विजयी रही है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मेडल पहनाकर शुभकामनाओं सहित कार्यक्रम का समापन किया गया ।