नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योग्य, ईमानदार प्रत्याशी को वोट देने की किया अपील
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योग्य, ईमानदार प्रत्याशी को वोट देने की किया अपील
जो बाँटेगा दारू नोट, नही करेंगें उसको वोट
वाराणसी, शनिवार 20 फरवरी। मिर्जामुराद में लोक समिति, प्रेरणा कला मंच और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे ‘हमारे गाँव में हम सरकार’ अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के कल्लीपुर, बेनीपुर और चक्रपानपुर गाँव में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गयी। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने ‘राजा नही सेवक चाहिये’ नाटक दिखाकर लोगों से आगामी पंचायत चुनाव में सही,योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को वोट देने की अपील किया।
लोगों को पर्चे बाँटकर पंचायतीराज ब्यवस्था की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर समानता के साथियों ने हमारे गाँव में हम सरकार,लोक सभा न राज्य सभा सबसे मजबूत हो ग्राम सभा, जो पिलाये दारू उसपर चलाये झाड़ू, ना साड़ी ना नोट से गाँव बदलेगा सही वोट से, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मास्क और दो गज की दूरी मतदान करना है जरुरी,साबुन से हाथ धोकर जायेंगे और मतदान करके आयेंगे आदि नारे लगाये।
इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में लोगों ने कहा कि गाँव में बहुत सारे संभावित उम्मीदवार अभी से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे है। लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिये बहुत सारे प्रलोभन भी दे रहे है। लेकिन हमें सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, क्योंकि अगर एक बार हमने गलत प्रत्याशी को चुन लिया तो पाँच साल हमे पछताना पड़ेगा। लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि गाँवों में पंचायत चुनाव के आते ही गुटबाजी व तनाव चरम पर हो जाता है, आराजी लाईन और सेवापुरी के गाँवो में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गाँव के लोगों को सही प्रत्याशी चुनने के साथ साथ पंचायतीराज ब्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जा रही है । कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनीता, अमित, श्यामसुन्दर, पंचमुखी, सोनी,रामबचन, आशा,अजीत कुमार, रंजीत, संदीप, अजय पाल, गोविंदा, सशांक द्विवेदी, विजय प्रकाश, प्रमोद पटेल, शिवकुमार, सरोज, अमित, रामबचन, आशा, सरोज, मुकेश झंझरवाल, दीपक बिंद, हरिशंकर, संजय, राजेन्द्र, सतीश, मनोज, चांद, पुष्पा, उर्मिला, स्यामजी, विजय गोलू आदि लोग शामिल रहे।