भारी सुरक्षा बल के बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव हुआ प्रारंभ
भारी सुरक्षा बल के बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव हुआ प्रारंभ
वाराणसी गुरुवार 25 फरवरी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह नौ बजते ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया। सुबह मतदाताओं की भीड़ काफी कम रही, हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही छात्रों की भीड़ मतदान करने आने लगी तो सबके पहचान पत्र जांचने के बाद ही भीतर जाकर मतदान करने की अनुमति दी गई। परिसर और गेट को बैरिकेडिंग के साथ ही पूरी तरह सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया है। सुबह से ही प्रत्याशी और समर्थक अपने पक्ष में वोट देने और माहौल बनाने के लिए गेट के आसपास सक्रिय रहे। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने की वजह से चुनाव प्रचार जैसी नौबत गेट और परिसर में नहीं रही। चुनाव में 9062 मतदाताओं को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा। चुनाव में छात्रसंघ अध्यक्ष समेत चार पदों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा सात संकाय प्रतिनिधि के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वाणिज्य व प्रबंध प्रतिनिधि के लिए रितेश सोनकर व समाज विज्ञान प्रतिनिधि के लिए मिलन मोदनवाल पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। ऐसे में छात्रसंघ के 23 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम पांच बजे के बाद आयेगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री पदों पर त्रिकोणीय व पुस्तकालय मंत्री पद पर सीधा मुकाबला है। विद्यापीठ प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल के चुनाव में मुताबिक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान से लेकर मतगणना तक की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। मतदान के दौरान भी जुलूस प्रतिबंधित है। इसके बावजूद विद्यापीठ मार्ग पर बैरिकेडिंग भी कराई गई है ताकि आवश्यकतानुसार आवागमन रोका जा सके। बताया कि मतगणना गुरुवार को ही दोपहर 3.30 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ भी दिला दिया जाएगा।
इसके लिए विजयी उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने के दस मिनट के भीतर मानविकी संकाय पहुंचना होगा। मतदान के लिए छात्र के गेट नंबर एक से मानविकी संकाय में प्रवेश कर रहे थे। वहीं मतदान के बाद बैंक व पोस्ट आफिस के बीच से होते हुए गेट नंबर पांच से बाहर आ रहे थे। जबकि छात्राएं मतदान के लिए कुलपति आवास के बगल में स्थित गेट से मानविकी संकाय से आने-जाने की अनुमति है। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों, अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने अध्यापक कालोनी में की गई थी।