केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे अंधरापुल जूता चप्पल मार्केट, मूल्य चुका कर लिया चप्पल
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे अंधरापुल जूता चप्पल मार्केट, मूल्य चुका कर लिया चप्पल
वाराणसी, शनिवार 27 फरवरी। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अंधरापुल (जूता व चप्पल मार्केट) मे रैदासी समाज के लोगों से मुलाकात किया और संत रविदास जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया। रैदासी समाज के लालबहादुर जो अंधरापुल में विगत 25 वर्षों से अपने हाथ द्वारा जूता व चप्पल बनाते हैं मंत्री वहां पहुंचे। लालबहादुर मंत्री को अपने दुकान में देखकर बहुत खुश हुए उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि एक साधारण गरीब रैदासी भाई के यहां भारत सरकार के इतने बड़े मंत्री उनके बीच में होंगे। मंत्री को देखकर वह फूले नहीं समा रहे थे और अपने हाथों द्वारा बनाई हुई जूता व चप्पल मंत्री के समक्ष रखा।
मंत्री उनके द्वारा बनाई गई सामानों की बड़ी प्रशंसा की और स्वयं पहनने के लिए एक चप्पल पूरा दाम (मूल्य) देकर लिया। महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार उक्त अवसर पर मंत्री ने सभी को संत रविदास जयंती पर शुभकामनाएं और बधाई भी दी है। उक्त अवसर पर मंडल की तरफ से मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सिद्धनाथ शर्मा, सुशील कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार गुप्ता, राजेंद्र यादव, विनोद कुरील, दीपू कन्नौजिया, संजीव जायसवाल, अशोक कुमार विशाल चौरसिया, सत्यप्रकाश जायसवाल, तारकनाथ अग्रहरी आदि लोग उपस्थित थे।