सामुदायिक शौचालय का संचालन करेंगीं समूह की महिलाएं
सामुदायिक शौचालय का संचालन करेंगीं समूह की महिलाएं
वाराणसी, शुक्रवार 26 मार्च। सरकार के अनूठी पहल पर ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के देखरेख एवं उनके संचालन का जिम्मा गांव स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जनपद में 490 सामुदायिक शौचालय का हस्तांतरण किया जा चुका है तथा 122 प्रक्रिया में है। इससे समूह की महिलाओं को जहां एक तरफ रोजगार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ गांव में रोजगार सृजन भी हुआ है। सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने हेतु एक और कदम बढ़ाया है। जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कुल आठ हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं।