कोरोना खौफ तो नहीं बनी वजह, या कुछ और कारण ? पंचायत चुनाव संबंधित आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 302 मतदान अधिकारी नहीं हुए उपस्थित,
प्रशिक्षण मे कुल 302 मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए,
वाराणसी मे त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 में सोमवार को यूपी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण मे 59 पीठासीन अधिकारी, 84 प्रथम मतदान अधिकारी, 95 द्वित्तीय मतदान अधिकारी तथा 64 तृतीय मतदान अधिकारी, इस प्रकार कुल 302 मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, सूत्रों की माने तो कुछ अपने को अस्वस्थ बता रहें हैं, तो कुछ दिव्यांग अधिकारी भी है जिनको पीठासीन अधिकारी के लिस्ट में नाम आने पर परेशान हैं, संबंधित अनुपस्थित कर्मचारियों के कार्यालय अध्यक्षों को उक्त तिथि का वेतन प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित करते हुए दिनांक 13-4-2021 प्रशिक्षण सत्र में प्रत्येक दशा में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा निर्देशित किया गया,
रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के प्रशिक्षण के दौरान कमरा नंबर 7 में श्री राम आसरे नलकूप चालक po2, कमरा नंबर 15 एवं कमरा नंबर 10 में शाम की पाली में 4 कार्मिकों द्वारा एवं कमरा नंबर 15 में तीन 3 कार्मिकों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर उन्हें फटकार लगाते हुए दिनांक 13- 4-20 21 को पुन: प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं और किन्ही कारण से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सके हैं उनके लिए अंतिम अवसर हम देते हुए दिनांक 13 -4-2021 को यथा स्थान प्रथम/द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा,
प्रशिक्षण में आये सारे प्रशिक्षणार्थियों और संबंधित कार्मिकों को इवरमेक्टिन टेबलेट (Ivermectin tblets) की दो दो गोलियां दी गई,