कमिश्नर और आईजी ने समस्याओं का किया निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कमिश्नर एवं आईजी ने चंदौली सदर तहसील मुख्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना और किया निस्तारण
वाराणसी, शनिवार 17 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को चंदौली सदर तहसील मुख्यालय पर का कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं आईजी एस के भगत ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। ग्राम कांटा के ग्रामवासी दौलत शैलेंद्र आदि के द्वारा वहां पर कोटेदार प्रदीप कुमार सिंह पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया जिस पर कमिश्नर ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और समस्या का निस्तारण करें।
ग्राम चारी निवासिनी गीता देवी ग्राम प्रधान विकासखंड बरहनी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण को कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा रोका जा रहा है जिस पर कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगर नगर पंचायत सैयदराजा में कृषि योग्य भूमि में गंदा पानी गिराया जाने पर ईओ नगर पंचायत सैयद राजा को मौके पर जाकर मामले को सही करने का निर्देश दिया।
अखिलेश कुमार पांडे निवासी शिवपुर सैयद राजा ने कहा कि ट्यूबवेल मैं खुली टंकी होने के कारण उसमें लोग नहाते हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है इस को तत्काल बंद करवाया जाए। जिसको कमिश्नर ने नलकूप विभाग को निर्देश दिया कि इसकी जांच सत्यापन कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें। इसी प्रकार नाली सड़क खेत संबंधित प्रार्थना पत्र हैं जिनका निस्तारण किया गया। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस में जो भी प्रार्थना पत्र आए शिकायत आए उसका निस्तारण समय के अंदर कर लें यदि कोई अवैध अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटाए। इस अवसर पर आईजी एसके भगत ने एडिशनल एसपी को पुलिस लाइन बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द वैधानिक कार्यवाही करके भूमि की नापी की जाए और उस पर बाउंड्री बना लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।