गुरु पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ करेगा विविध कार्यक्रम
गुरु पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ करेगा विविध कार्यक्रम
वाराणसी, शुक्रवार 23 जुलाई। गायत्री शक्तिपीठ समर्पण, विसर्जन एवं विलय के महापर्व गुरुपूर्णिमा पर शनिवार 24 जुलाई को विविध कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसके तहत गायत्री शक्तिपीठ दानुपुर वाराणसी के प्रांगण में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार एवं वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम सुबह 8 बजे से आयोजित होगा। इसी कड़ी में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी से जुड़े निम्नवत केंद्रों पर भी यज्ञीय, दीक्षा एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें प्रमुख रुप से-
1-गायत्री शक्तिपीठ दानुपुर, वाराणसी
2-काशी विद्यापीठ ब्लॉक ,चांदपुर
3-स्वामी विवेकानंद प्रज्ञा मंडल, भटपुरवा वाराणसी
4-युवा मंडल, पड़ाव, वाराणसी
5-प्रज्ञा मंडल फुलवरिया
6-धन्वंतरि योग प्रशिक्षण केंद्र, टकटकपुर, वाराणसी
7- प्रज्ञा मंडल चुरामन, सारनाथ
8-प्रज्ञा मंडल, देवचंद पुर, बड़ागांव, वाराणसी,
9- महिला मंडल कोनिया, वाराणसी।
उक्त का कार्यक्रम की जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमाा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का लोगों द्वारा पालन किया जाएगा