सीडीओ ने विभिन्न संस्थाओं के साथ किया बैठक
सीडीओ ने सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वाराणसी, शुक्रवार 23 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं की बैठक हुआ। बैठक में कतिपय संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अभी जनपद में योगदान किया गया है, इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित संस्था के प्रतिनिधियों को अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित विभाग से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत निर्धारित किए गए आउटकम की जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने तदुपरान्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु निर्देशित किया। संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया कि 26 जुलाई, 2021 को पुनः उपस्थित होकर अपने क्षेत्र से संबंधित किए जाने वाले विकास कार्यों का पीपीटी तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में यह भी निर्देशित किया गया है कि एक क्षेत्र में कार्य करने वाली कई संस्थाओं को मिलकर एक पीपीटी तैयार किया जाए जिससे कि उनके बीच में टीम भावना विकसित हो तथा आपस में सहयोग लेने की प्रवृत्ति बने। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित क्षेत्र के लिए पीरामल, हेल्थ को शिक्षा विभाग से संबंधित क्षेत्र के लिए रूम टू रीड को, स्वच्छता से संबंधित क्षेत्र के लिए सार्थक को तथा पोषण से संबंधित क्षेत्र के लिए आई हेट को प्रस्तुतीकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक तथा माइक्रोसेव, संबोधि, यूनिसेफ, पीरामल, डब्ल्यूएचओ, आईहेट,पाथ, वेदांता फाउंडेशन, रूम टू रीड, सार्थक, टाटा ट्रस्ट तथा एलएलएफ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।