कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने लोकतंत्र व आरक्षण बचाओ सम्मेलन कर किया आंदोलन का शंखनाद
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने लोकतंत्र व आरक्षण बचाओ सम्मेलन कर किया आंदोलन का शंखनाद
वाराणसी, रविवार 25 जुलाई। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिला कमेटी के तत्वावधान में सुंदरपुर स्थित कार्यालय परिसर में लोकतंत्र एवं आरक्षण बचाओ सम्मेलन कर आंदोलन का शंखनाद किया गया। सम्मेलन में नेताओं ने कहां राज्य और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों बेरोजगारी महंगाई और आर्थिक बदहाली से जनता त्रस्त है। इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा सरकार दमनकारी नीतियां अपनाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा विचारों की अभिव्यक्ति देश के प्रत्येक नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। सरकार द्वारा कराए जा रहे विपक्षी नेताओं की जासूसी तथा फोन टैपिंग निजता के अधिकार का हनन और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कानून के दायरे में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर सरकार द्वारा पुलिस के बल पर रोक लगाकर लोगों के हक और अधिकार की आवाज को बलपूर्वक दबाया जा रहा है जो तानाशाही का द्योतक है। उन्होंने कहा सरकार सोची समझी साजिश के तहत पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि पिछले 3 साल में मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी की 11.027 आरक्षित सीटों को सामान्य वर्ग के लोगों को दे दिया गया 2017 के बाद से राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा(नीट) के लिए ओबीसी के लिए आरक्षित 27 फीसद आरक्षण भी नहीं दिया गया। जिसके चलते ओबीसी वर्ग के युवाओं का शैक्षणिक भविष्य बर्बाद हो रहा है।
सरकार जानबूझकर सरकारी संस्थानों का निजीकरण एवं ठेका प्रथा लागू कर नौकरियों से वंचित करने का षड्यंत्र कर रही है। अधिकार की आवाज उठाने वालों को लाठी-डंडों के बल पर कुचलने का काम कर रही है।उन्होंने कहा सरकार रोजगार महंगाई विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है। कांग्रेस पार्टी जन मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष कर रही है। पार्टी ने फैसला किया है सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महंगाई रोजगार और आरक्षण के सवाल पर जन जागरूकता तथा जन समर्थन के लिए पदयात्रा सहित जन आंदोलन चलाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा प्रदेश सचिव श्रीकांत विश्वकर्मा एवं डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा चंद्रशेखर विश्वकर्मा भैरव विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा सरदार सतनाम सिंह जिला अध्यक्ष नंद लाल विश्वकर्मा सहित सुरेश विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा दीनदयाल विश्वकर्मा लोचन विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा श्रीमती श्याम सुंदरी सोनी पाल श्रीमती निर्मला देवी श्रीमती बबीता देवी सावित्री देवी हीरामणि देवी राहुल सुरेश विश्वकर्मा एडवोकेट रामकिशन विश्वकर्मा समीम भाई विजय यादव छोटेलाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।