गोस्वामी तुलसीदास जी की मनाई गई पुण्यतिथि
गोस्वामी तुलसीदास जी की मनाई गई पुण्यतिथि
- वाराणसी, सोमवार 26 जुलाई। श्रावण कृष्ण पक्ष के तृतीया तिथि सोमवार को श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की पुण्यतिथि तुलसी घाट के तुलसी मंदिर में मनाई गई। प्रातः काल अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास एवं संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वेद मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया इसके पश्चात कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उसके नियमों का पालन करते हुए मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काशी के ब्राह्मणों साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र ने बताया कि सावन सावन कृष्ण पक्ष के तृतीया तिथि को गोस्वामी तुलसीदास जी शरीर छोड़े थे क्योंकि रतिया की हानि होने के कारण सोमवार को ही तृतीया लग गया इसलिए गोस्वामी जी की पूर्ण तिथि आज मनाई गई। गोस्वामी तुलसीदास जी ने मानव के कल्याण के लिए श्रीरामचरितमानस अमृत ग्रंथ की रचना की जो कलिकाल में मानव के लिए उस नाव के समान है जो जीवन रूपी नैया को पार कर आता उन्होंने कहा कि आज जरूरत है श्रीरामचरितमानस के बताए हुए रास्ते पर चलकर घर समाज और देश को बचाने की संस्कारवान बनाने की इस अवसर पर आईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रोफेसर एसएन उपाध्याय, पुष्कर मिश्रा, प्रभु दत्त त्रिपाठी, रामयश मिश्र, अशोक पांडे, विश्वनाथ यादव छेदी, मनोज यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, ज्ञानू पांडे सहित काशी के संत महंत उपस्थित थे।