रेल पटरी पर दो भागों में विभक्त क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी
रेल पटरी पर दो भागों में विभक्त क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी
वाराणसी, बुधवार 28 जुलाई। सारनाथ थानान्तर्गत आशापुर -हीरावनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव बरामद मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान में जुटी है। स्थानीय लोग जब रेलवे ट्रैक के पास से गुजरे, तभी उन्होंने देखा कि वहां पर एक युवक का शव पड़ा है। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई शव को पहचान नहीं पाया। पुलिस ने रेल पटरी पर दो भागों में विभक्त क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि, अब तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पहचान कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।