दृष्टिबाधित छात्रों से मिलने पहुंचे सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप
दृष्टिबाधित छात्रों से मिलने पहुंचे सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप
वाराणसी, बुधवार 28 जुलाई। श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय के दृष्टिबाधित छात्रों से सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप मिले और मामले को सदन में उठाने का वादा किया। श्री कश्यप ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो इस विद्यालय को चलाने के लिए कानून भी बनाना पड़े तो बनवाया जाएगा। इस दौरान विकलांग अधिकार छात्र समिति की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ब्रेल में लिखा हुआ पत्र भी दिया गया। गौरतलब है कि छात्र श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय को बचाने के लिए बनारस के अलग अलग इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं और विभिन्न वर्गों का समर्थन भी जुटा रहे हैं। बनारस में यही एक मात्र ब्लाइंड स्कूल जिसको फण्ड की कमी का हवाला देकर बंद किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि क्या स्मार्ट सिटी में ब्लाइंड स्कूल नही होगा? क्या सरकार के पास दृष्टि बाधित छात्रों का स्कूल चलाने के लिए 60 लाख रुपये सालाना का बजट भी नही है? इस दौरान बनारस के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ता समाज और राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने के बाद आज इसी कड़ी में छात्रों ने एमएलसी राजपाल कश्यप के साथ मुलाक़ात कर, इस विषय पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और छात्रों की इस लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। छात्रों ने पूंजीपति किशन जालान होश में आओ, योगी -मोदी होश में आओ, सेवा नहीं अधिकार चाहिए, स्कूल हमारा आपका नहीं किसीके बाप का, अन्ध विद्यालय खोलो, जिला प्रशासन होश में आओ आदि जैसे नारों के साथ जनगीत गाया। छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने स्कूल को बचाने की मांग कर रहे है। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज राय धुपचंडी, पूर्व राज्य मंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार, सुजीत यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, आनंद मौर्या, जिला महासचिव, सत्यप्रकाश सोनकर, महानगर अध्यक्ष, युवजन सभा, सूरज गोंड, महानगर कार्यकारिणी सदस्य,वरुण सिंह, प्रदेश सचिव युवजन सभा और विकलांग अधिकार संघर्ष समिति से अनिरुद्ध, मंदीप, भोला,कुंदन, अंकित, शाश्वत, दिवाकर, शांतनु, मुरारी आदि लोग उपस्थित रहे।