असि चौराहे के पास सड़क पर गिरी स्कूटी सवार लड़की, हुई घायल
असि चौराहे के पास सड़क पर गिरी स्कूटी सवार लड़की, हुई घायल
वाराणसी, रविवार 1 अगस्त। असि चौराहे पर रविवार की सुबह 6 बजे सड़क पर स्कूटी सवार लड़की गिरकर घायल हो गई उसके पैर और हाथ में चोट लगा है। बता दें कि पिछले दिनों असि चौराहे पर सीवर का पानी लग जाने के कारण जगह-जगह सड़क की गिट्टी उखड़ गया है जिससे सड़क मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं। बरसात होने के कारण इन गड्ढों में पानी भर जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ सीवर अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। तीन दिन से जलकल, नगर निगम एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के छोटे से लेकर बड़े बड़ा अधिकारी सीवर समस्या से लोगों को निजात दिलाने में जुटा हुआ है लेकिन इसका समाधान कब होगा वह खुद नहीं जानते।
विधायक सौरव श्रीवास्तव तो मेनहोल का ढक्कन खोलने के लिए फावड़ा चलाने के बाद जलकल, नगर निगम वह गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद जाकर कार्य प्रारंभ हो पाया था। असि क्षेत्र की जनता आज भी सीवर समस्या से उसी तरह ग्रसित है जैसे ग्रसित थी। स्थानीय नागरिक रामयश मिश्र ने कहा कि आज तीन दिन हो गए लेकिन अधिकारी हवा में ही तीर चला रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि गोविंद शर्मा ने बताया कि कार्य प्रारंभ होने से पूर्व अधिकारियों को समस्या कहां से है उसको लेकर अवगत करा दिया था परंतु कार्य में शिथिलता के कारण अभी तक पूरी नहीं हो पाया जिससे सीवर रह रहा कर ओवरफ्लो हो जा रहा है।