गंगाधर उपाध्याय को गायत्री परिवार जिला समन्वयक नियुक्त
पंडित गंगाधर उपाध्याय को गायत्री परिवार जिला समन्वयक पद पर किया गया नियुक्त
वाराणसी: गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पंडित गंगाधर उपाध्याय , मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी को गायत्री परिवार वाराणसी का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया। उपाध्याय के जिला समन्वयक बनाये जाने की सूचना पाते ही गायत्री साधकों में खुशी की लहर दौड़ गया और श्री उपाध्याय को शुभकामना देने उनके दानुपुर स्थित आवास पर पहुँचने लगे। गंगाधर उपाध्याय के जिला समन्वयक, गायत्री परिवार वाराणसी नियुक्त किये जाने पर ट्रस्टी गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी एवं मीडिया प्रभारी गायत्री परिवार वाराणसी रमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि श्री उपाध्याय एक कर्मठ एवं उच्च कोटि के साधक है। इनके कार्यकाल में गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण, निर्मल गंगा जन अभियान, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, नारी जागरण, नशा मुक्ति, कुरीति उन्मूलन, युवाओं को साधना से जोड़ने, संगठन का विस्तार सहित सप्त आंदोलनों को बल मिलेगा ।शुभकामना देने वालों में मुख्य रूप से श्री रामाश्रय सिंह, बेचू लाल,हरी नाथ मौर्या, लाल बहादुर पटेल, रजनीश मल्होत्रा,रामजीत यादव,भरत लाल वैध, हरिशंकर मौर्य,ओम कुमार बिंद, विनोद उपाध्याय, सत्यप्रकाश गुप्ता, घनश्याम कर्मयोगी, कैलाश पति मौर्या, ओम नारायण भारद्वाज, विनोद पांडेय, श्रीमती सावित्री सिंह, अनिला बरनवाल, राधिका मौर्य, पुष्पा गुप्ता,अजय लक्ष्मी सिंह, हीरावती सिंह, ज्योति प्रभा राय, पुष्पा गुप्ता,अर्चना मिश्रा,किरण तिवारी स्वेता मिश्रा, पुष्पा एवम मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित अनेकों गायत्री साधकों ने शुभकामना दिया ।