राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी 26 व 27 अगस्त को जनपद में समीक्षा करेगी बैठक
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी 26 व 27 अगस्त को जनपद में समीक्षा बैठक करेगी एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी
वाराणसी, 19 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी 24 अगस्त को रात्रि 11:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के पश्चात 25 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे सर्किट हाउस में जनपदीय/महिला कल्याण अधिकारियों के साथ महिला उत्पीड़न से संबंधित बैठक करेंगी। मध्याह्न 12:00 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस आयुक्त के साथ आयोजित बैठक में प्रतिभाग करेगी। अपराहन 1:30 बजे अंजू चौधरी वन स्टॉप सेंटर में जागरूकता शिविर चौपाल एवं महिला जनसुनवाई तथा महिलाओं के साथ जनसंपर्क करेंगे, साथ ही कोरोना काल में हुई आकस्मिक मृत्यु के लोगों को सरकारी लाभ दिलाए जाने पर विचार विमर्श करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम पश्चात 26 अगस्त को मध्यान्ह 12:00 बजे जनपद वाराणसी के बालिका/ बालक संरक्षण गृह का औचक निरीक्षण, अपराहन 2:00 बजे कस्तूरबा विद्यालय/राजकीय प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम पश्चात उपाध्यक्ष 27 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी तथा पूर्वाहन 10:30 बजे से लहुराबीर में आयोजित जायसवाल समाज की बैठक में सम्मिलित होंगी। अपराहन 2:30 बजे रोटरी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग करेंगी, जिसमें घरेलू हिंसा पर सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगी। पश्चात 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल से सड़क मार्ग द्वारा गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।