गुरुपूर्णिमा का पर्व यूँ तो पूरे हिन्दुस्तान में असीम विश्वास और आस्था के साथ मनाया जाता है, लेकिन शिव की नगरी काशी में इसका उत्साह देखते ही बनता है । काशी का कोना-कोना गुरु-शिष्य की साझी विरासत का साक्षी बनता है । लेकिन काशी में स्थित विश्वविख्यात अघोरपीठ, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’, की छटा ही ...