भारी बारिश से बेंगलुरु एयरपोर्ट के रनवे पर लगा पानी, यात्रियों को ट्रैक्टर से लाया गया रनवे से बाहर,
भारी बारिश से बेंगलुरु एयरपोर्ट के रनवे पर लगा पानी, यात्रियों को बस की जगह ट्रैक्टर से लाया गया रनवे से बाहर,
बे मौसम के बारिश से बेंगलुरु के एयरपोर्ट में भारी बारिश का दौर जारी है, सोमवार को यहां भारी बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौजूदा स्थिति यह है कि एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर पानी भरने के कारण यात्रियों का एयरपोर्ट तक पहुंचना मुश्किल है।
हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर पानी भर गया था। यहां तक की एयरपोर्ट का रन-वे पूरी तरह से पानी में डूब गया था। वहीं अब ऐसी ही तस्वीर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आई है, जहां भारी बारिश की वजह से केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट डूबा हुआ नजर आ रहा है। हालात यह हो गई है कि एयरपोर्ट पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, बल्कि उनको ट्रैक्टर पर बैठाकर लेकर जाना पड़ा।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, पूरा हवाई अड्डा पानी से लबालब नजर आ रहा है। एयरपोर्ट गेट से लेकर दूर-दूर तक बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री जलभराव से परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं गाड़ियों का भी लंबा जाम लगा हुआ है। यहां तक की एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों को ट्रैक्टर पर बैठाते हुए देखा गया। वीडियो सोमवार रात की है।
वहीं सोमवार को भारी बारिश के चलते मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। केंपेगौड़ा एयरपोर्ट के साथ-साथ शहर के ज्यादातर इलाकों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है।