जाके पाँव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई’- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिद्धार्थनगर की सभा मे कहा सीएम योगी ने गरीबों का दर्द समझा,
जाके पाँव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई’- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिद्धार्थनगर की सभा मे कहा सीएम योगी ने गरीबों का दर्द समझा,
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित 2,329 करोड़ रुपये की लागत से बनी प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 अक्टूबर 2021) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर और वाराणसी दौरे पर हैं
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ किया, सिद्धार्थ नगर में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 9 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के साथ ही पूर्वांचल को नया उपहार मिला है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तारीफ में प्रधानमंत्री ने बोला कि गरीबों का दर्द यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ही समझे हैं,
प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि वे कम उम्र में ही सांसद बन गए थे और लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जब योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया तो कैसे उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया, इस क्षेत्र के हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया, सरकार जब संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है,
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (PMASBY) पूरे भारत में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने वाली देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक होगी,