प्रधानमंत्री ने वाराणसी में की आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत, दीपावली, छठ सहित आगामी आने वाले सभी त्योहारों की दी बधाई,
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में की आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत, दीपावली, छठ सहित आगामी आने वाले सभी त्योहारों की दी बधाई,
वाराणसी, 25 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए काशी वासियों को आने वाले पर्वों की शुभकामनाएं दीं। पीएम ने कहा, ”बाबा विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा के नगरी काशी के पुण्य भूमि के सभी बंधुअन और भगिनी लोगन के प्रणाम बा। दीपावली, देव दीपावली, अन्नकूट, भैयादूज, प्रकाश उत्सव और आवे वाले डाला छठ क आप सब लोगन के बहुत-बहुत शुभकामना,
पीएम ने कहा- काशी से शुरु होने जा रही योजनाओं में महादेव का आशीर्वाद है
पीएम मोदी ने कहा कि काशी में तो शिव और शक्ति साक्षात निवास करते हैं, फिर स्वास्थ्य से जुड़ी इतनी बड़ी योजना की शुरुआत के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है। काशी से शुरु होने जा रही योजनाओं में महादेव का आशीर्वाद है,
यहाँ कल्याण ही कल्याण है, सफलता ही सफलता है। जब महादेव का साथ हो तो वहां दुख और कष्ट सब खत्म हो जाते हैं।
पिछले सरकारों ने स्वास्थ्य सुविधाओं से गांव व गरीब को वंचित रखा: पीएमप्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उतना ध्यान नहीं दिया गया जितनी जरूरत थी। देश में पहले जिनकी सरकारें थीं उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं से गांव व गरीब को वंचित रखा था। गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
काशी की बहुप्रतीक्षित रिंग रोड फेज-2 पीएम ने जनता को समर्पित किया,
नई रिंग रोड से काशीवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति,
रिंग रोड वाराणसी से चारों दिशाओं को जोड़ेगा
रिंग रोड चार नेशनल हाईवे और तीन राज्यों को आपस में जोड़ेगा,
बनारस के ट्रैफिक सुधार में ये रिंग रोड संजीवनी का काम करेगा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान 1011.29 करोड़ रुपए से निर्मित 16.98 किलोमीटर लंबी रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1 (रखोना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ) बहुप्रतिक्षित वाराणसी रिंग रोड का शुभारंभ किया। ये रिंग रोड वाराणसी से चारों दिशाओं को जोड़ेगा।
बिहार, बंगाल, दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर समेत कहीं से भी आने वाले वाहनों को अब वाराणसी शहर में आए बिना बाहर ही बाहर निकलने की सुविधा मिलेगी। यही नहीं ये रिंग रोड चार नेशनल हाईवे और तीन राज्यों को आपस में जोड़ेगा। बनारस के ट्रैफिक सुधार में ये रिंग रोड संजीवनी का काम करेगा।
समझिए कैसे इस रिंग रोड से काशीवासियों को जाम से मुक्ति दिलायेगी। मसलन, बंगाल और बिहार की ओर से आने वाले वाहन राजातालाब में रिंग रोड के जरिए लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर और एयरपोर्ट की ओर जा सकते हैं। इसी तरह दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, आगरा से आने वाले वाहन भी राजातालाब से गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ समेत एयरपोर्ट के लिए जा सकते हैं। अगर कोई एयरपोर्ट पर उतरा और उसे प्रयागराज जाना है तो सीधे हरहुआ, कोइराजपुर से रिंग रोड के जरिए वो दिल्ली और बंगाल, बिहार के लिए सीधे नेशनल हाइवे पर पहुंच जाएगा। इस तरह बिना शहर में घुसे लोग सफर कर सकेंगे। 2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। हरहुआ से राजातालाब तक ये रिंग रोड करीब 17 किमी का है और इसको बनाने में करीब 450 करोड़ रुपए लागत आई है। ये रिंग रोड चार नेशनल हाइवे को भी जोड़ेगा। मसलन, रिंग रोड राजातालाब में कोलकाता से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे, हरहुआ में वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे, पांडेयपुर मार्ग पर वाराणसी आजमगढ़ नेशनल हाईवे, चिरईगांव में वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे को जोड़ेगा। लौदा झांसी में नेशनल हाईवे में मिलने वाले रिंग रोड से चंदौली के साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड से आने वाली गाड़ियां भी बिना शहर में एंट्री किए रिंग रोड के जरिए गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ के लिए जा सकती हैं. रिंग रोड फेज दो का काम पूरा हो गया है। आज प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित होने के बाद इस पर गाड़ियां दौड़ने लगी। इस रिंग रोड पर हरियाली के साथ साथ डिवाइडर, सर्विस रोड, विश्राम स्थल आदि भी बनाए गए हैं।