देश के कई राज्यों में मौसम का उलटफेर जारी,दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका,दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों मे पारा गिरा,
देश के कई राज्यों में मौसम का उलटफेर जारी, दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका,दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों मे पारा गिरा,
तमिलनाडु और केरल में पूर्वोत्तर मानसून एक्टिव हो गया है, जिसके कारण दक्षिण भारत में इस वक्त भारी बारिश की आशंका हैं। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक , आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। आईएमडी ने यहां पहले से ही तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने की भी बात कही गई है।
पहाड़ों में ठंडक बढ़ेगी
हालांकि उत्तर भारत के भी कुछ हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश जिलों में रात में अब ठंड होने लगी है तो वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में सर्दी की सिहरन को महसूस किया जा सकता है। आने वाले दिनों में पहाड़ों में ठंडक बढ़ेगी तो वहीं राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना दिख रही है तो वहीं बिहार, यूपी में मौसम अगले 2 दिन शुष्क ही रहेगा।
हवा का पैटर्न बदलने वाला हैभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने इंडिया टुडे को बताया कि ‘अगले कुछ दिनों में, न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी क्योंकि हवा का पैटर्न बदलने वाला है। तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने और आसपास बसने की संभावना है।’
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर है, जिसके कारण तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल,तटीय आंध्र प्रदेश ,अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ,लक्षद्वीप,गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जोरदार बारिश के आसार दिख रहे हैं।