अधिवक्ताओं ने सेंट्रल बार कार्यकारिणी सदस्यों के फैसले का विरोध कर किया धरना प्रदर्शन,
वाराणसी सेंट्रल बार कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा 10 वर्ष से कम और 10 वर्ष से अधिक उपाध्यक्ष पदों को निरस्त करने के फैसले से अधिवक्ता हुए लामबंद,
बिना स्पष्टीकरण दिए पदों को सेंट्रल बार कार्यकारिणी द्वारा निरस्त करने के विरोध में वकीलों ने पत्रक दे धरना प्रदर्शन किया,
कचहरी परिसर में जैसे ही कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा चुनाव लड़ रहे कुछ पदों के निरस्त करने के आदेश का फैसला वकीलों के पास आया अधिवक्ता हुए आक्रोशित, सैकड़ों की संख्या मे वकील नारेबाजी करते हुए सेंट्रल बार हाल मे धरना प्रदर्शन करने लगे,
धरना दे रहे अधिवकाओ मे मुख्य रूप से प्रशांत श्रीवास्तव, दीपक राय, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मिथलेश श्रीवास्तव, रामा शंकर प्रजापति, अविनाश यादव, राजकुमार त्रिपाठी, संतोष चौबे, शिवानंद पांडे, विजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, सूर्यभान तिवारी, अंशुमान दुबे, अमित उपाध्याय, हरिश्चंद्र मौर्य, सहित काफी संख्या में अधिवक्ता सेंट्रल बार हाल में धरना प्रदर्शन कर रहे,
अधिवक्ताओं का कहना है कि चुनाव के ऐन वक्त पर कुछ पदों के साथ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा छेड़छाड़ करना अनुचित है यदि यह लोग इस पद को हटाना चाह रहे हैं तो वर्तमान में जो लोग भी इस पद पर हैं उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक इसका फैसला नहीं होगा हम लोग नहीं हटेंगे,