दिनदहाड़े अपार्टमेंट के बाहर दो औरतों से हुई उचक्कागिरी,
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपने को पुलिस बता घटना को दिया अंजाम, वाराणसी कमिश्नरेट में पुलिस की वर्दी पहने उच्चको ने दिया घटना को अंजाम, एक बाईक से सवार दो युवक पुलिस की वर्दी कलर का जैकेट पहन शिवपुर पुरानी चुंगी स्थित स्वास्तिक गार्डेनिया मेन गेट पहुँच रिटायर्ड रीडर आर ए राय की पत्नी शैल कुमारी राय इनकी बहन जो मऊ से दस दिन पूर्व वाराणसी घूमने आई थी दोनो बहने शिवपुर स्थित स्वास्तिक गार्डेनिया अपार्टमेंट के बाहर घर से सामान लेने के लिए बाहर निकली थी और खरीददारी करके वापस घर आ रही थी एकाएक दो युवक पुलिस की वर्दी में आये और दोनो महिलाओं से कहे कि आप लोग अपना सोने का चैन और सोने के कंगन को निकालकर पर्स में रखकर चलिए शिवपुर में लूट छिनैती हो रही है पुलिस का आदेश है कि कोई महिलाएं सोना पहनकर सड़क पर न चले जिसके बाद दोनों महिलाओं ने पुलिस वाले कि बात मानकर अपना दो सोने का चैन कीमत लगभग दो लाख व दो सोने के कंगन कीमत लगभग ढाई लाख निकालकर पर्स में ज्यूँ ही रख रही थी कि एकाएक दोनो बाइक सवार पुलिस की वर्दी पहने युवक ने दोनो महिलाओं के हाथ मे से दो सोने की चैन व दो सोने की कंगन को छीनकर एकाएक गिलट बाजार की तरफ भाग निकले,दोनो महिलाओं ने इस घटना की सूचना डायल 112 पर दिया ,मौके पर पुलिस पहुँची और जांच पड़ताल एवम स्थानीय जगहों की सीसीटीबी फुटेज को खंगालकर उपरोक्त लोगो की धर पकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है,