द्वारिकाधीश परिसर से निकाली गई कोरोना अवेयरनेस वॉक
द्वारिकाधीश परिसर से निकाली गई कोरोना अवेयरनेस वॉक
वाराणसी। संकुलधारा पोखरा स्थित द्वारिकाधीश परिसर से मंगलवार को ‘कोरोना अवेयरनेस वॉक’ रूपी कलश शोभायात्रा निकाली गई। कोरोना से जंग, लक्षचण्डी महायज्ञ के संग, कोरोना का हो जाएगा खत्म समाचार, जब होगा यज्ञ में मंत्रोच्चार आदि नारों और स्लोगन के नारों सें क्षेत्र गूंजाएँ मान हो रहा था। शोभा यात्रा शंकुल धारा पोखरे से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंची। जहां गंगा पूजन किया गया। इसके बाद महायज्ञ स्थल पहुंची। इसी के 51 दिवसीय 100 कुंडीय विराट श्री लक्षचण्डी महायज्ञ आगाज हुआ। इससे पूर्व सुबह 7.30 से 9 बजे तक सभी कर्मों की निर्विघ्नता हेतु यज्ञ में सम्मिलित होने वाले लगभग 200 ब्राह्मणों ने श्रीगणेश अथर्व शीर्ष का सहस्र पाठ सम्पन्न हुआ। इसके बाद यज्ञ में सम्मिलित होने वाले प्रधान यजमान तिलक राज शर्मा सपत्नी आरती शर्मा समेत सभी यजमानों ने मुख्य आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के सानिध्य में 21 आचार्यों की देखरेख में प्रथम गणेश पूजन, वरुण पूजन, षोडश मातृका पूजन व पितृ श्राद्ध किया।। आज के कार्यक्रम की विशेषता यह थी की काशी के मूर्धन्य सभी वेदों की शाखाओं के विद्वान उपस्थित थे। जिनके द्वारा पुण्य वाचन हुआ। पूजन अर्चन सम्पन्न कराने में चंद्रशेखर प्रवीण, धनंजय दातार, दत्तात्रेय रटाटे, रोहित त्रिवेदी, सुनील दीक्षित, अरुण दीक्षित, श्रीनिवासन पुराणिक आदि आचार्य सम्मिलित रहे। समस्त कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।साथ ही सभी ने मास्क सेनिटाइजर के साथ कोविड गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करते हुए यात्रा निकाली। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज, स्वामी पूर्णानन्द महाराज, कलश यात्रा संयोजक शशिभूषण त्रिपाठी समेत प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार खेमका, सचिव संजय अग्रवाल, सह.सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील नेमानी, आत्मबोध प्रकाश, आचार्य गौरव शास्त्री समेत बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।