विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शान्ति एवं कुशलतापर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति बनाये रखें/जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जाय तथा अपना मोबाइल स्विच आफ नहीं रखें-जिला निर्वाचन अधिकारी
अपरिहार्य स्थिति में अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही मुख्यालय से बाहर जा सकेगें- कौशल राज शर्मा
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शान्ति एवं कुशलतापर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट (आरक्षित) नियुक्त किया है। आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट हेतु नीरज त्रिपाठी कुलसचिव काशी हिन्दु विश्वविद्यालय, हिमांशु पाण्डेय कुलसचिव तिब्बती विश्वविद्यालय सारनाथ, ओम प्रकाश कुलसचिव सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,
श्रीमती सुनीता पाण्डेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिये संजय संयुक्त रजिस्ट्रार काशी हिन्दु विश्वविद्यालय, अमित कुमार श्रीवास्तव वित्त अधिकारी, केशलाल उपकुलसचिव, सुनील कुमार सहायक कुलसचिव, चंद्रनाथ मिश्र सहायक कुलसचिव डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, हरीश चन्द्र सहायक रजिस्ट्रार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात इन अधिकारियों को आदेशित किया है कि जिला मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे/जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जायेंगे तथा अपना मोबाइल स्विच आफ नहीं रखेंगे। यदि किसी अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक हो तो अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) के माध्यम से आवेदन-पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही मुख्यालय से बाहर जायेंगे।