कोविड-19 हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर को दिये दिशा-निर्देश
सोमवार तक पूर्णतः टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जारी हो
वाराणसी कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे एवं प्रसार को देखते हुये जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को समय से प्रीकॉशनरी डोज़ (एहतियाती टीका) लगवाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने कोविड से सुरक्षा, बचाव, मेडिकल प्रोटोकॉल एवं शासनादेश के क्रम में समस्त हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज़ लगने के नौ माह या 39 सप्ताह बाद प्रीकॉशनरी डोज़ लगवाना आवश्यक बताया है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम व अन्य विभागों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर को जल्द से जल्द प्रीकॉशनरी डोज़ लगवाने के लिए निर्देशित करें। इसके साथ ही हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर के पूर्णतः टीकाकरण होने का प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसी माह के अंत तक यानि 31 जनवरी तक हर हालत में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त विभागों द्वारा प्राप्त कोविड टीकाकरण प्रमाण-पत्र संकलित कर जल्द से जल्द जिलाधिकारी कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें। कोविड टीकाकरण कि स्थिति – जिले में अबतक कुल 52,24,672 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30,06,757 (101.2%) पहली डोज़ व 20,06,436 (67.5%) दूसरी डोज़ एवं 16,814 प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इस क्रम में अबतक जिले में हेल्थ केयर वर्कर में 30,511 लोगों को दूसरी डोज़ एवं 4,489 को एहतियाती टीका लग चुका है। जबकि फ्रंटलाइन वर्कर में 45,418 लोगों को दूसरी डोज़ एवं 7,806 को प्रीकॉशनरी डोज़ लग चुकी है।