जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणासी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए शुरू हुआ डोर टू डोर अभियान
जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणासी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए शुरू हुआ डोर टू डोर अभियान
वाराणसी। स्वीप वाराणसी द्वारा 8 विधानसभा में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए “विशेष मतदाता जागरूकता अभियान” में कुल 25 बूथ का चयन किया गया है, जहाँ पूर्व विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में न्यूनतम वोटिंग रही है। इस अभियान का शुभारंभ आज आरंभ नारियां डॉक्टर कॉलोनी, BHU में (कैन्ट विधानसभा -390) काशी हिंदू विद्यालय के कला संकाय क.स. 1 बूथ के वोटर को जागरूक करने के लिए किया गया। जहाँ स्वीप आइकन नीलू मिश्रा घर घर जाकर खुद जाकर 7 मार्च 2022 को होने वाले चुनाव में सिंगल वोट के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सुविदिता, बी.एल.ओ वीरेश कुमार मिश्रा, रंगभूमि संस्था के सचिव अनुराग मौर्य, गंगा मित्र धर्मेंद्र कुमार पटेल एवं वालेंटियर आदर्श दुबे, रोहित आज़ाद, धर्मेंद्र कुमार, सोनी यादव, लक्ष्मी पटेल, चंदन एवं अन्य लोग डोर टू डोर अभियान में घर घर जा कर लोगो को जागरूक किया तथा लोगो को संकल्पित किया।