सवर्ण विरोधी आरोप लगा ओमप्रकाश राजभर का अधिवक्ताओं ने किया जमकर विरोध,
बेटे के नामांकन करवाने पंहुचे ओम प्रकाश राजभर का अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर मे किया जमकर विरोध, शिवपुर विधानसभा से सपा और सुभासपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे ओम प्रकाश राजभर अपने पुत्र अरविन्द राजभर के नामांकन के लिए पहुंचे जहां अधिवक्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया, अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सवर्ण विरोधी बयान देते हैं जो संविधान के अनुसार गलत है, परिसर में नामांकन स्थल के पास अधिवक्ताओं ने ओपी राजभर का ज़ोरदार विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया, हंगामा बढ़ते देख पुलिस अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी आनन फानन में भारी फोर्स मौके पर पहुचीं और स्थिति को संभाला, अधिवकता लगातार सुभासपा के अध्यक्ष को बाहर निकालने के लिए बोल रहे थे, पुलिस के अधिकारियों व कुछ वरिष्ठ वकीलों ने वकीलों को शांत करवाया, वही ओपी राजभर के पुत्र और प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा की इस घटना को देखते हुए हमलोगों को सरकार अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये, ओमप्रकाश राजभर का विरोध करने वालों अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से राजा आनन्दज्योति सिंह पूर्व उपाध्यक्ष दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी,अधिवक्ता अंशुमान,अधिवक्ता शाहिद जमाल,अधिवक्ता विवेक पाण्डेय,अधिवक्ता रतनदीप,अधिवक्ता देवेंद्र परमार, अधिवक्ता पवन सिंह,अधिवक्ता शिवानन्द सिंह,अधिवक्ता नवेंदु मिश्रा, अनुराग,अधिवक्ता करन सिंह,अधिवक्ता निशांत श्रीवास्तव,अधिवक्ता प्रदीप दुबे,अधिवक्ता अवनीश त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता थे,