डीआरआई ने विदेशी सोने की खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,
डीआरआई ने फिर पकड़ा तस्करी का सोना
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने 14 फरवरी दिन सोमवार को दोपहर में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से विदेशी सोने की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है |सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तस्कर के पास से स्विस और यूएई से लाया गया सोना बरामद हुआ है जो बांग्लादेश के रास्ते भारत में स्मगलिंग करके लाया गया था। बताया जा रहा है तस्कर प्रतापगढ़ का रहने वाला है और बांग्लादेश बॉर्डर के पास मालदा से सोने की खेप लेकर आ रहा था लेकिन डीआरआई के अफसरों की कड़ी नजर से नहीं बच पाया और बनारस में ट्रेन बदलते समय दबोच लिया गया बताया जा रहा है कि उसके पास से छह विदेशी सोने की बिस्किट बरामद हुई है जिसकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे पकड़ा गया तस्कर नगद लेकर मालदा गया था और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी तस्कर तस्करी करने से नहीं बाज रहे हैं लेकिन डीआरआई भी उन्हें पकड़ने से नहीं चूक रही है । पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और प्रतापगढ़ के तस्करों के बारे में कई खुलासे हुए हैं जिसके मद्देनजर आगे की जांच जारी की जा रही है।